अब गीत के जरिए फाजिल्का की जय हो
Fazilka Song Released on the Ocassion of Fazilka Heritage Festival 2009 (www.fazilkafestival.org)
DOWNLOAD SONG AT http://www.myfazilka.com/images/Fazilka%20Song.mp3
फाजिल्का -फाजिल्का हेरीटेज फेस्टिवल की खुमारी अभी से चढ़नी शुरू हो गई है। यह नौ अप्रैल से शुरू होगी। कहीं गिद्दे की रिहर्सल चल रही है, तो कहीं भंगड़े की। शहर की शान घंटाघर व आयोजन स्थल प्रताप बाग को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। दुनिया भर में धूम मचा रहे एआर रहमान के 'गीत जय' हो से प्रेरित हो इस बार फेस्टिवल पर फाजिल्का के लोगों की भावनाओं को पेश करने वाला गीत भी तैयार किया गया है।
इसे नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी ने स्थानीय दोस्त माडल स्कूल के प्रांगण में रिलीज किया। गीत का वीडियो भी तैयार है, जो फेस्टिवल के दौरान रिलीज किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा व मीडिया प्रभारी लक्ष्मण दोस्त ने बताया कि गीत के बोल 'फाजिल्का शहर हमारा है', की लेखिका संतोष चौधरी है। यह गीत जनता को समर्पित होने के बाद फाजिल्का पंजाब का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिस पर आधारित गीत में वहां के इतिहास, वर्तमान और भविष्य को दर्शाया गया है।
इस गीत की रचना जनता को फाजिल्का की मिट्टी से जोड़ने और युवा पीढ़ी को फाजिल्का के प्रति लगाव को और बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। राग दरबारी की धुन से सजे इस गीत को इलाके के प्रसिद्ध संगीतकार मनजिंदर तनेजा ने अपनी संगीत से सजाया है। गीत में बाल कलाकार दपिंदर तनेजा, युवराज, एशवर्या छाबड़ा, मुस्कान नरूला और अभिषेक सचदेवा ने अपनी सुरीली आवाज से निखारा है। संगीतकार डा. विजय प्रवीण व हर्ष जुनेजा के विशेष योगदान से बनाए इस गीत की रिकार्डिग श्रीकृष्णा रिकार्डिग स्टूडियो में की गई।
लेखिका संतोष चौधरी के अनुसार गीत में फाजिल्का की जनता के संस्कार, एतिहासिक धरोहर व लोगों का भाईचारा दिखाया गया है, जिसके लिए फाजिल्का मशहूर है। सचिव असीजा ने बताया कि गीत की रिंग ट्यून भी जारी कर दी गई है और कालर ट्यून भी जल्द ही मोबाइल फोन्स पर गूंजने लगेगी। -- Navdeep Asijahttp://navdeepasija.blogspot.comFazilka - 152123
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
My lovely readers , this is a INTERNATIONAL laungage like news paper.
Its for published all community in the world, not for any one !
Please wrote to our thouths my email address is given below;
Dharamvir Nagpal
Chief news reporter/editor
www.raajradio.com
www.dvnews-video.blogspot.com
www.dvnewslive.org
dvnews.skyrock.com
Email; drmvrbr2000@yahoo.fr
106,bis bld ney
75018 Paris