Popular Posts

Thursday, 28 May 2009

राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद के नए 14 कैबिनेट मंत्रियों और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है

गुरुवार, 28 मई, 2009 को 06:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
सभी नए 59 मंत्रियों ने ली शपथ
 
मंत्रिमंडल
मंत्रिपरिषद में सभी राज्यों और वर्गों का ध्यान रखा गया है

राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद के नए 14 कैबिनेट मंत्रियों और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

पहले सभी 14 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली जिसके बाद स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

इसे मिलाकर कैबिनेट में अब कुल 78 मंत्री हो गए हैं जिसमें कई ऐसे लोग हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं.

शपथ लेने वालों में जहां साठ साल से ऊपर के फ़ारुख अब्दुल्ला थे वहीं 28 साल की मंत्री अगाथा संगमा भी थीं.

उत्तर पूर्व से सांसद बनी अगाथा संगमा, सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद और सचिन पायलट ने जहां हिंदी में शपथ ली वहीं कुछ मंत्रियों ने अंग्रेज़ी में शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव राहुल गांधी और हफ्ते भर पहले शपथ ले चुके अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे.

समारोह में सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के बड़े नेता मौजूद नहीं दिखे.

शपथ ले चुके कैबिनेट मंत्री
वीरभद्र सिंह
विलासराव देशमुख
फ़ारुक़ अब्दुल्ला
दयानिधि मारन
ए राजा
मल्लिकार्जुन खड़गे
जीके वासन
एमके अढ़गिरी
कुमारी शैलजा
सुबोधकांत सहाय
एमएस गिल
मुकुल वासनिक
पवन कुमार बंसल

59 मंत्रियों की नई सूची में 14 कैबिनेट स्तर के, सात स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 38 राज्य मंत्री हैं.

कैबिनेट स्तर के 19 मंत्री पहले ही शपथ ले चुके हैं. हलाँकि इनमें से अभी तक सिर्फ़ छह कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की ही घोषणा हुई है.

इस तरह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिलाकर मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 78 हो जाएगी.

मंत्रिपरिषद के विस्तार में राज्यों और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी का ध्यान रखा गया है.

मंत्रिपरिषद के 79 सदस्यों में 60 संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के मुख्य घटक दल कांग्रेस के कोटे से हैं.

नए चेहरे

पिछली सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को अलग-अलग कारणों से इस बार जगह नहीं दी गई है.

इनमें अर्जुन सिंह, हंसराज भारद्वाज, शिवराज पाटिल, रेणुका चौधरी, सैफ़ुद्दीन सोज, अश्विनी कुमार और ऑस्कर फ़र्नांडिस शामिल हैं.

एसएम कृष्णा सबसे बुज़ुर्ग मंत्री हैं

पहली बार जिन सांसदों और नेताओं को मंत्री बनने का मौका मिला है उनमें अगाथा संगमा, कृष्णा तीरथ, परनीत कौर, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके अझगिरी, ए साईप्रताप, गुरुदास कामथ, महादेव खंडेला, हरीश रावत, केवी थॉमस, सौगत रॉय, शिशिर अधिकारी, सुल्तान अहमद, मुकुल रॉय, मोहन जाटुआ, डी नेपोलियन, एस जगतरक्षकन, एस गांधी सेल्वन, सचिन पायलट, भरत सिंह सोलंकी, तुषारभाई चौधरी, अरुण यादव, प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल, आरपीएन सिंह, विंसेंट पॉल और प्रदीप जैन शामिल हैं.

बुज़ुर्ग और युवाओं का मिश्रण

मंत्रिपरिषद में पुराने अनुभवी दिग्गज नेताओं के साथ-साथ युवाओं को भी तरजीह दी गई है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके एसएम कृष्णा सबसे अधिक उम्र के सदस्य हैं. 77 साल के एसएम कृष्णा नई सरकार में विदेश मंत्री हैं.

शशि थरूर राज्य मंत्री बने हैं

इसके अलावा युवा मंत्रियों में उत्तर प्रदेश से जितिन प्रसाद, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान से सचिन पायलट हैं.

माना जा रहा है कि युवा चेहरों को सरकार में शामिल कराने में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई.

बिहार पीछे, तमिलनाडु आगे

लगभग डेढ़ दशक बाद ऐसा हुआ है कि केंद्र में बनने वाली किसी सरकार में बिहार का दबदबा नहीं है. वहां से सिर्फ़ एक कैबिनेट मंत्री हैं, कांग्रेस सांसद मीरा कुमार.

हालाँकि सबसे अधिक अस्सी सांसदों को संसद में भेजने वाले उत्तर प्रदेश से कोई भी कैबिनेट स्तर का मंत्री नहीं होगा. यहां से पांच नेताओं को राज्यमंत्री बनना तय हुआ है जिनमें दो को स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा.

मंत्रिपरिषद में बिहार का बोलबाला नहीं रहा

जबकि तमिलनाडु और महाराष्ट्र से कैबिनेट स्तर के पांच-पांच मंत्री होंगे.
तमिलनाडु से कांग्रेस के पी चिदंबरम और जीके वासन, डीएमके के ए राजा, एमके अझगिरी और दयानिधि मारन शामिल कैबिनेट मंत्री होंगे.

महाराष्ट्र के जिन पांच नेताओं को मनमोहन सिंह की कैबिनेट में स्थान मिला है, उनमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, मुकुल वासनिक, सुशील कुमार शिंदे, मुरली देवड़ा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार शामिल हैं.

 

No comments:

Post a Comment

My lovely readers , this is a INTERNATIONAL laungage like news paper.

Its for published all community in the world, not for any one !

Please wrote to our thouths my email address is given below;

Dharamvir Nagpal
Chief news reporter/editor
www.raajradio.com
www.dvnews-video.blogspot.com
www.dvnewslive.org
dvnews.skyrock.com
Email; drmvrbr2000@yahoo.fr
106,bis bld ney
75018 Paris