मंगलवार, 23 जून, 2009 को 18:08 GMT तक के समाचार |
मित्र को भेजें | कहानी छापें |
ईरान में चेतावनी के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी हैं |
उनका कहना था कि वो लोगों को धमकी देने, मारपीट करने और जेल भेजे जाने से आहत हैं.
राष्ट्रपति ओबामा ने इस बात को ग़लत और बेबुनियाद बताया कि अमरीका और अन्य पश्चिमी देश ईरान के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं.
उनका कहना था कि वो ईरान की प्रभुसत्ता का आदर करते हैं, और चुनाव की ईरान के लोगों की निगाह में वैधानिकता ज़रूरी है, न कि अमरीकी लोगों के.
ये आरोप ग़लत और बेबुनियाद है कि अमरीका और अन्य पश्चिमी देश ईरान के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं |
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि ईरानी लोग अपने आप मुखर हुए हैं, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि विचारों को दबाने की कोशिशें कभी सफल नहीं हुईं हैं.
नतीजों का विरोध
दूसरी ओर ईरान की सर्वोच्च संस्था गार्डियन काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि वह इस महीने राष्ट्रपति पद के लिए हुए विवादास्पद चुनावों को रद्द नहीं करेगी.
ईरान संकट पर सख़्त रवैया न अपनाने के लिए बान की मून की आलोचना हुई थी |
सरकारी ईरानी टीवी चैनल प्रेस टीवी ने काउंसिल के प्रवक्ता के हवाले से कहा था कि काउंसिल को मतदान में धाँधली के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
ईरान में 12 जून को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव पर विवाद खड़ा होने के बाद वहाँ पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं और स्थिति ख़ासी तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस चुनाव के नतीजे में महमूद अहमदीनेजाद को दो-तिहाई मतों के साथ विजयी घोषित किया गया था. उधर विपक्ष ने धाँधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराए जाने की माँग की है.
इससे पहले ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली ख़ामनेई ने भी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों के नतीजों को सही ठहराते हुए प्रदर्शनकारियों को चेताया था कि वे प्रदर्शन बंद करें और यदि उन्हें नतीजे पर आपत्ति है तो अदालत का दरवाज़ा खटखटाएँ.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दस दिन में ईरान संकट पर दूसरे बयान में चुनावों के बाद देश में आम नागरिकों के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा पर निराशा जताई.
बान की मून ने ईरान से अनुरोध किया है कि वह तत्काल गिरफ़्तारियाँ, बल प्रयोग और धमकियाँ देना बंद करे.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव की आलोचना हुई थी कि वे मानवाधिकारों के मुद्दे पर सख़्त रवैया नहीं अपना पाए हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने भी ईरान की सरकार की ओर से जारी हिंसक कार्रवाई की आलोचना की थी.
अनेक यूरोपीय देशों ने भी प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हिंसा का विरोध किया है. ब्रिटेन ने कहा है कि वह ईरान में मौजूद अपने राजनयिकों के परिवारों को देश से बाहर निकाल रहा है.
No comments:
Post a Comment
My lovely readers , this is a INTERNATIONAL laungage like news paper.
Its for published all community in the world, not for any one !
Please wrote to our thouths my email address is given below;
Dharamvir Nagpal
Chief news reporter/editor
www.raajradio.com
www.dvnews-video.blogspot.com
www.dvnewslive.org
dvnews.skyrock.com
Email; drmvrbr2000@yahoo.fr
106,bis bld ney
75018 Paris