Popular Posts

Tuesday, 30 June 2009

मैडॉफ़ को मिली 150 साल की सज़ा बर्नार्ड मैडॉफ़ अमरीका के इतिहास के सबसे बड़े निवेश घोटाले के मामले में फ़ाइनेंसर बर्नार्ड मैडॉफ़ को 150 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. न्यूयॉर्क की अदालत ने यह फ़ैसला सुनाया है. निवेशकों

मैडॉफ़ को मिली 150 साल की सज़ा
बर्नार्ड मैडॉफ़
अमरीका के इतिहास के सबसे बड़े निवेश घोटाले के मामले में फ़ाइनेंसर बर्नार्ड मैडॉफ़ को 150 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.

न्यूयॉर्क की अदालत ने यह फ़ैसला सुनाया है. निवेशकों को 65 अरब डॉलर का चूना लगाने के मामले में अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था.

इस सज़ा का मतलब ये हुआ कि मैडॉफ़ अपनी बची हुई ज़िंदगी जेल में ही गुज़ारेंगे. जैसे ही अदालत ने मैडॉफ़ को सज़ा सुनाई, वहाँ मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर इस फ़ैसले का स्वागत किया.

जज डेनी चिन ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि वे ये संदेश देना चाहते हैं कि मैडॉफ़ का अपराध 'असाधारण दुष्टता' थी.

मैडॉफ़ के वकीलों ने अदालत से उदार रुख़ अपनाते हुए 12 साल की सज़ा देने का अनुरोध किया था.

आरोप

जज डेनी चिन ने मैडॉफ़ को सभी 11 आरोपों में अधिकतम सज़ा दी. इन आरोपों में धोखाधड़ी और काले धन को सफ़ेद करने का आरोप था.

संदेश ज़रूर जाना चाहिए कि मैडॉफ़ का अपराध असाधारण दुष्टता थी. इस तरह व्यवस्था को इस्तेमाल करना न सिर्फ़ ऐसा रक्तहीन अपराध है, जो काग़ज़ पर होता है बल्कि इससे बहुत बड़ा नुक़सान होता है
जज डेनी चिन

जज ने कहा, "ये संदेश ज़रूर जाना चाहिए कि मैडॉफ़ का अपराध असाधारण दुष्टता थी. इस तरह व्यवस्था को इस्तेमाल करना न सिर्फ़ ऐसा रक्तहीन अपराध है, जो काग़ज़ पर होता है बल्कि इससे बहुत बड़ा नुक़सान होता है."

उन्होंने कहा कि इस मामले में बहुत बड़ा भरोसा टूटा है. जज चिन ने यह भी बताया कि मैडॉफ़ के न तो किसी परिजन, मित्र और अन्य समर्थकों ने उनके लिए पत्र लिखकर कुछ निवेदन किया.

इस सुनवाई के बाद मैडॉफ़ की पत्नी रूथ ने एक बयान में कहा है कि वो अपने को ठगा हुआ और दिग्भ्रमित महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी धोखाधड़ी करने वाला ये व्यक्ति वो नहीं है, जिसे मैं इतने वर्षों से जानती हूँ."

सज़ा सुनाए जाने से पहले मैडॉफ़ ने इसके लिए माफ़ी मांगी कि उनके कारण उनके परिवार और इस इंडस्ट्री को शर्मसार होना पड़ा है.

माफ़ी

मैडॉफ़ ने कहा, "मैं इस पीड़ा और दुख के लिए ज़िम्मेदार हूँ. मैं इसे समझता हूँ." मैडॉफ़ अब अपनी बची हुई ज़िंदगी जेल में गुज़ारेंगे.

इतनी बड़ी धोखाधड़ी करने वाला ये व्यक्ति वो नहीं है, जिसे मैं इतने वर्षों से जानती हूँ
मैडॉफ़ की पत्नी का बयान

अदालत में उनकी धोखाधड़ा के शिकार लोगों को संबोधित करते हुए मैडॉफ़ ने अपने किए पर खेद जताया.

बीबीसी की उत्तरी अमरीकी बिज़नेस संवाददाता मिशेल फ़्लेवरी का कहना है कि धोखा खाए लोग ख़ुश तो हैं लेकिन उनके लिए लड़ाई यही ख़त्म नहीं होती क्योंकि वे अपना कुछ पैसा वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सुनवाई के दौरान बर्नार्ड मैडॉफ़ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने हज़ारों निवेशकों को पोंज़ी स्कीम के तहत चूना लगाया. ये स्कीम वे 1990 के दशक से चला रहे थे.

बर्नार्ड मैडॉफ़ ने अपना वित्तीय करियर 22 वर्ष की उम्र में पाँच हज़ार डॉलर से शुरू किया था. वर्ष 1960 में उन्होंने बर्नार्ड एल मैडॉफ़ इन्वेस्टमेंट सिक्यूरिटीज़ का गठन किया.

धोखाधड़ी

उनकी कंपनी शेयर बेचने और ख़रीदने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई. और तो और मैडॉफ़ ने नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन के रूप में भी काम किया.

मैडॉफ़ ने नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन के रूप में भी काम किया था

पिछले 16 वर्षों में आठ बार मैडॉफ़ की कंपनी की जाँच हुई. लेकिन उनकी कलई उस समय खुली जब विश्वव्यापी मंदी के कारण उन्होंने सात अरब डॉलर की राशि निकालने की कोशिश की.

मैडॉफ़ निवेशकों से पैसा लेते थे और उसे किसी दूसरी जगह निवेश करने का दिखावा करते हुए उसे एक बैंक खाते में ही जमा करते जाते थे.

मैडॉफ़ का तरीक़ा काफ़ी दिलचस्प था. वे निवेशकों को जल्दी ही भुगतान करना शुरू कर देते थे लेकिन यह भुगतान लाभ की रकम से नहीं, बल्कि दूसरे निवेशकों के पैसे से किया जाता था

जस्टिस लिब्रहान,मनमोहन सिंह और गृह मंत्री चिदंबरम लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर आरोप प्रत्यारोप लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आयोग की तारीफ़ की है तो भाजपा ने देरी के

जस्टिस लिब्रहान,मनमोहन सिंह और गृह मंत्री चिदंबरम
लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आयोग की तारीफ़ की है तो भाजपा ने देरी के लिए आयोग की आलोचना की है.

कौन करेगा जैक्सन के बच्चों की देखभाल! कैथरिन जैक्सन माइकल जैक्सन की माँ ने बच्चों की देखभाल के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है पॉप स्टार माइकल जैक्सन की माँ ने जैक्सन के तीन बच्चों की देखभाल के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है. न्याया

कौन करेगा जैक्सन के बच्चों की देखभाल!
कैथरिन जैक्सन
माइकल जैक्सन की माँ ने बच्चों की देखभाल के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है
पॉप स्टार माइकल जैक्सन की माँ ने जैक्सन के तीन बच्चों की देखभाल के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है.

न्यायालय के दस्तावेज़ के मुताबिक़ जैक्सन की माँ कैथरिन जैक्सन ने अपने बेटे माइकल जैक्सन की मृत्यु के बाद यह याचिका दाख़िल की है.

वैसे कैथरिन जैक्सन पहले से ही माइकल जैक्सन के बच्चों के देख भाल की अस्थाई ज़िम्मेदारी निभा रही हैं. जैक्सन के तीनों बच्चों की उम्र सात से 12 साल के बीच है.

परिवार के वकील लॉंडेल मैकमिलन ने कैथरिन जैक्सन के बारे में कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई होगा जो ये सोचे कि जैक्सन के बच्चों के संरक्षण के लिए उनसे बेहतर कोई और होगा."

उन्होंने ये भी कहा कि जैक्सन के दो बड़े बच्चों की माँ डेबरा रोव की ओर से इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है.

जैक्सन का तीसरा बच्चा एक ऐसी माँ से है जिसकी जानकारी छुपा कर रखी गई.

पिछले हफ़्ते माइकल जैक्सन का लॉस एंजेलेस में निधन हो गया था. उनके तीन बच्चे हैं.

उनका बड़ा लड़का माइकल जॉसेफ़ जैक्सन जूनियर 12 साल का है और उसे प्रिंस माइकल के नाम से जाना जाता है.

उनकी दूसरी संतान का नाम पेरिस माइकल कैथरिन जैक्सन है और वह 11 साल की हैं. उनकी तीसरी संतान सात वर्षीय प्रिंस माइकल-II हैं.

लॉस एंजेलेस के एक कोर्ट ने कैथरिन जैक्सन की ओर से दाख़िल याचिका पर सुनवाई की तारीख़ तीन अगस्त तय की है.

उनके बड़े दो बच्चों की माँ डेबरा रोव की और से आधिकारिक तौर पर कोई बात सामने नहीं आई है.

सोमवार को एक अदालत ने माइकल जैक्सन की माँ को पहले ही बच्चों के अस्थायी संरक्षण की ज़िम्मेदारी दे दी थी.

जायदाद के लिए भी

दस्तावेज़ों से ये भी पता चलता है कि कैथरिन जैक्सन ने बच्चों की जायदाद के लिए भी अर्ज़ी दाख़िल कर रखी है लेकिन अभी उनकी जायदाद की क़ीमत मालूम नहीं है.

कैथरिन जैक्सन
कैथरिन जैक्सन की ही निगरानी में बच्चे हैं

बच्चे अभी उनकी निगरानी में जैक्सन परिवार के साथ रह रहे हैं.

कोर्ट के काग़ज़ात बताते हैं कि रोव के बारे में कुछ नहीं मालूम है कि वे कहाँ हैं. जबकि तीसरे बच्चे माइकल द्वितीय की माँ के बारे में भी कुछ मालूम नहीं है.

इसमें ये भी कहा गया है कि बच्चे दादी के साथ रहते रहे हैं और उनकी देख-रेख में वे इत्मिनान से हैं और इसलिए उनके संरक्षण के लिए अर्ज़ी दी गई है.

रोव की वकील मार्टा आल्मली ने शनिवार के अपने एक बयान में कहा था, "रोव अभी सिर्फ़ इस बात से चिंतित हैं कि माइकल का परिवार इस समय किस दुखद दौर से गुज़र रहा है."

रोव ने 1996 में जैक्सन से शादी की थी लेकिन 1999 में तलाक़ के लिए अर्ज़ी दे दी थी.

उस वक़्त उन्होंने बच्चों के संरक्षण से इनकार किया था. लेकिन 2003 में उन्होंने उनके संरक्षण की मांग की थी.

कौंसिल दे विया सोशल नाम की संस्था पेरिस से इंडिया के नागपाल भी मेंबर चुने गये पेरिस ३० जून (डी वी न्यूज़ ) पेरिस १८ की हेम्बेर्गेमेंट नाम की संस्था दुवारा की गई विशेष मीटिंग, जो के २८ अप्रैल को की गई थी दुवारा पास किए गये


कौंसिल दे विया सोशल नाम की संस्था पेरिस से इंडिया के नागपाल भी मेंबर चुने गये

पेरिस ३० जून (डी वी न्यूज़ ) पेरिस १८ की हेम्बेर्गेमेंट नाम की संस्था दुवारा की गई विशेष मीटिंग, जो के २८ अप्रैल को की गई थी दुवारा पास किए गये मते दुवारा सी वी एस के हुए चुनाव जो के १८ जून २००९ को वोट डाले गये थे और जिस में कुल सात उमिदवारो में इंडिया के धरमवीर नागपाल भी उमीदवार थे को दूसरी बार मेंबर चुन लिया गया और ये मीटिंग रुए कग्नोत पेरिस १८ के शेरिस्लिदे नाम की बिल्डिंग में राखी गई और काउंसिल दे विया सोशल में मिस्टर इल्लियास परधान और मिस्टर हेर्वे को आज उमिद्वारो की वोटो दुवारा उप्प परधान और धरमवीर नागपाल को मीडिया सलाहाकार चुन लिया गयासी वी एस की अगली मीटिंग २९ सितम्बर दिन मंगलवार को निश्चित की गई हे जिस में समाज सेवा के कामो को प्रैक्टिकल अंदाज देकर सेवा के काम शुरू किए जायेगे

Mrs. Nirupama Rao will be the next Foreign Secretary after Shiv Shankar Menon retires on 31st of next month. According to an official release, the app

Mrs. Nirupama Rao will be the next Foreign Secretary after Shiv Shankar Menon retires on 31st of next month. According to an official release, the appointment of Mrs. Nirupama Rao was approved by he Appointment’s Committee of Cabinet. Mrs. Nirupama Rao of the 1973 Indian Foreign Service batch is at present India’s Ambassador in Beijing. The Committee has also approved the appointment of Mr. M.N. Parsad, IAS, as Secretary in the Prime Minister’s office on contract basis with effect from tomorrow.

President calls for energy for all at affordable prices The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has said that there is a need for comprehensive e

President calls for energy for all at affordable prices

The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has said that there is a need for comprehensive energy policies at international, regional and national levels for achieving energy security.

She said the volatility in oil prices with its prices going as high as 150 US dollars a barrel points to the challenges that need to be met. She was speaking after inaugurating the golden jubilee celebrations of the Indian Oil Corporations in New Delhi on Tuesday.

She said that there is a need for cooperative framework to be arrived at through openness in global energy market. She has called for energy revolution in the country which would ensure energy security and reliably meet the demand for energy services of all its people.

Addressing the golden jubilee celebrations of Indian Oil Corporation in New Delhi, President said that to supply energy at affordable prices to cater to the needs of all citizen is the need of the hour. She has asked for to use energy resources optimally and efficiently.

The President said Indian Oil Corporation's Kisan Seva Kendras offering a variety of products and services besides auto fuels and kerosene.

Speaking on the occasion, Union Petroleum minister Murli Deora said booking of domestic LPG cylinder refill may be just a text message on mobile phone away.

Deora said the LPG coverage is available to about 50 per cent of our population currently but he said by 2015 it will be extended to 75 per cent of our population.

He said a road map for expanding CNG supplies to 200 cities is being devised.

On this occasion, a commemorative postal stamp was released acknowledging the service of the Indian oil to the people.

Amongst others, Union Information and Technology minister A Raja, Union minister of state for external affairs Shashi Tharoor, and Union minister of state for petroleum Jitin Prasad and Union minister of state for IT Sachin Pilot present.

BJP reaffirms commitment to Ram temple June 30 , 2009 | RSS New Delhi: The Bharatiya Janata Party (BJP) Tuesday reaffirmed its commitment to a Ram

BJP reaffirms commitment to Ram temple

June 30 , 2009 | RSS


New Delhi: The Bharatiya Janata Party (BJP) Tuesday reaffirmed its commitment to a Ram temple in Ayodhya and condemned the Congress for blaming its senior leaders without yet knowing the contents of the Liberhan Commission report, probing the Babri Masjid demolition.

"There must be a constructive solution to the whole issue as Hindus across the globe want a grand temple be constructed at the disputed site. The BJP also wishes that a temple is constructed there," BJP spokesperson Ravi Shankar Prasad told reporters here.

The Liberhan Commission probing the 1992 demolition of the Babri Masjid submitted its report to Prime Minister Manmohan Singh Tuesday, 17 years after it was formed.

The 16th century mosque was demolished by radical Hindu groups that believed it was built on the birthplace of the Hindu god Ram.

Criticising the Congress for blaming senior party leaders for the demolition, Prasad said: "The report has not been made public yet and the Congress reaction on it is utterly rubbish. We condemn it completely."

"Even before the report is placed in parliament, the Congress has begun conspiracy," he added.

Naming senior BJP leaders L.K. Advani, Murli Manohar Joshi, Ashok Singhal and Vinay Katiyar, Congress general secretary Digvijay Singh said earlier: "They were all present at the time of demolition. They were all rejoicing and shouted slogans 'Ek Dhakka Aur Do'. The BJP has been the champion of doublespeak." (IANS)

Akash Radio celebrated its 7th anniversary in The House of Lords Akash Radio celebrated its 7th anniversary by officially launching Akash Newspaper a

Akash Radio celebrated its 7th anniversary in The House of Lords

Akash Radio celebrated its 7th anniversary by officially launching Akash Newspaper at The House

of Lords, the upper house of parliament in the UK. The launch function was attended by Akash Radio supporters, shareholders, members, and renowned political, religious and business personalities of the area. The function started with Lord Nazir Ahmed introducing Akash Radio and congratulating it on its anniversary besides lauding its efforts towards the global Punjabi community.S Malkit Singh, ex-president and committee member Sri Guru Singh Sabha Southall and president Shiromani Akali Dal UK presented good wishes to Akash Radio on behalf of his organisation. Referring to the efforts made by CEO S Sukhwinder Singh through his discussion programmes, which have lead to addressing various religious, social, cultural and political issues relating to Sikh and Punjabi s. He said Akash Radio has played a significant role in bringing together various communities and has contributed positively for their welfare. Councillor Manjit Singh said Akash Radio has come a long way since its start 7 years and launch of Akash Newspaper will further benefit the Punjabis living worldwide. He expressed his appreciation for its founding director and CEO S Sukhwinder Singh diligence and hardwork towards Akash Radio’s continuous progress.Renowned businessman and property investor Mr Kulwinder Kumar also expressed his support to Akash Radio, Akash Newspaper and its future projects. Akash Radio and Newspaper Managing Director Mrs Kamal Preet Kaur, presented business report and alexa survey according to which Akash Radio is best listened to online Punjabi radio in the UK. In fact, even Sunrise Radio lags way behind in this territory.Akash Radio CEO S Sukhwinder Singh thanked the guests and promised to strive for truth and welfare of Punjabis and Sikhs around the world without any prejudice or bias. He said that Akash Newspaper too will allow an opportunity for all to express their views just like Akash Radio which has now over the span of seven years established itself as a well-respected Punjabi media.

India wins Asia Cup Polo against England polo_7.jpgpolo_1.jpg Akash Radio celebrated its seventh anniversary function with Cele

India wins Asia Cup Polo against England

polo_7.jpgpolo_1.jpg

Akash Radio celebrated its seventh anniversary function with Celebrasian’s Asia Cup Polo, which was won by India 6-5. Initially trailing 2-0 from the London team, India then had a wonderful comeback thanks to a wonderful teamwork of Satnam Dhillon, Varun Sharma, Abhimanyu Pathak and royal teammate Maharaj Raghav Raj Singh. The London team gave them a tough fight with John Gunn, Lucas Talamoni, Jack Kidd and Johnny Lynn putting on their best performance. Asia Cup Polo was the last of the event in series of high-profile events organised annually by Mr Neil Sen and Mrs Renu Sen’s Celebrasian. Mr Neil Sen said, “I am glad that the series of programmes has ended on a high note.” He thanked his sponsors Sanjay Foods Ltds, One World, Aspinal London, Lufthansa, Polistas and Ni4 property, for making this event a great success. The event also held a charity auction for the Loomba Trust and raised money for good cause.

The event was attended by distinguished guests including Bollywood and ex-eastender actor Mr Dalip Tahil, Conservative Councillor and MP Nominee fromEaling Southall Mr Gurcharan Singh, Councillor Manjit Singh, Mr Kulwinder Kumar of renowned Paul’s Bakers, Mr Baljit Komal of Chandni Chowk, Ms Pam Suri of Sa Re Ga Ma dance and music academy. Akash Radio team, including CEO Mr Sukhwinder Singh, MD Mrs Kamal Preet Kaur, presenters Sukhwinder Kaur and Mahi cheered on the players while being part of the anniversary celebrations on the occasion.

Family plans to bury MJ in Neverland: Tabloid A file photo of Michael Jackson shows him performing during the halftime show at the NFL’s Super Bowl XX

Family plans to bury MJ in Neverland: Tabloid
A file photo of Michael Jackson shows him performing during the halftime show at the NFL’s Super Bowl XXVII in Pasadena, California, on January 31, 1993.

London, June 30 (dvnews paris)
The family of Michael Jackson is planning to bury the late 'King of Pop' at his fantasy themed abode, Neverland, on Wednesday.The family had earlier held a meeting to plan the pop icon's last rites and they want to bury Jackson at the California ranch, a family member told British tabloid Sun.

A file photo of Michael Jackson shows him performing during the halftime show at the NFL’s Super Bowl XXVII in Pasadena, California, on January 31, 1993. — Reuters

Monday, 29 June 2009

दुबई से मिस्टर विशाल पुरी स्पेशल नागपाल की सेहत के बारे में हाल चाल पूछने के लिए पेरिस आए !

पेरिस २९ जून २००९ ( डी वी न्यूज़ ) कुछ लोग इंसान और इन्सानिअत को इतना जानते हे के उनके पियार और हर तरह की कुर्बानी जैसे इतिहास बन कर रहे जाते हे , इसी परकार के इतिहास की ताजा मिशाल मिस्टर विशाल पुरी जो के मिस्टर अशोक पुरी मालिक कृष्णा पाइप एंड एरोन स्टोर कृष्ण मार्केट राजपुरा पंजाब इंडिया हें। मिस्टर विशाल पुरी जो के http://www.wartsila.com
की वेबसाइट पते में समुंदरी जहाजो के पुर्जे और इंजन बनाने वाली फैक्ट्री में एन्जीनिउर की पोस्ट में सर्विस कर रहे हें के दिल में समाज सेवा और हमदर्दी की भावना कूट कूट कर भरी हुई हें । जब वोह पेरिस के इंटरनेशनल एअरपोर्ट शार्देगुल में सुबहे पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए और मिलने के लिए बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा था और उनके बचपन की यादे ताजा हो रही थी जब वोह जून के महीने की सख्त गर्मी में सीएम मॉडल स्कूल राजपुरा से आकर अंकल जी नमस्ते कहे कर घर जाया करता था और अब पेरिस के air port पर नही पहिचना जा रहा था ।
यह ये बता देना चाहता हु के छे साल पाहिले pअन्जब इंडिया के पर्लिअमानी सेक्रेटरी मिस्टर राज कुमार खुराना जी जब पेरिस में सभी मिनिस्ट्रो के साथ आए थे तब भी उन्होंने मेरी सेहत और तंदुरस्ती के बारे में जानकारी ली थी और पंजाब government की तरफ़ से अपनी सुभकामनाये भी दी थी क्यो के नागपाल ने उनके पिता श्री पियारा लाल जी खुराना के साथ फ्री मडिकल और फ्री आँखों के कम्पो में braber सेवा करते रहे हें और मिस्टर विशाल पुरी जी भी बराबर साथ देते थे ।

Hello Sir,
Thanks for your warm welcome and nice support. I guess I didn’t disturbed you much, and sorry as it very much hectic for you. Hope your health is fine.
I liked the Paris quiet much.
I have informed my father, regarding

दुबई से मिस्टर विशाल पुरी स्पेशल नागपाल की सेहत के बारे में हाल चाल पूछने के लिए पेरिस आए ! पेरिस २९ जून २००९ ( डी वी न्यूज़ ) कुछ लोग इंसान और इन्सानिअत को इतना जानते


दुबई से मिस्टर विशाल पुरी स्पेशल नागपाल की सेहत के बारे में हाल चाल पूछने के लिए पेरिस आए !

पेरिस २९ जून २००९ ( डी वी न्यूज़ ) कुछ लोग इंसान और इन्सानिअत को इतना जानते हे के उनके पियार और हर तरह की कुर्बानी जैसे इतिहास बन कर रहे जाते हे , इसी परकार के इतिहास की ताजा मिशाल मिस्टर विशाल पुरी जो के मिस्टर अशोक पुरी मालिक कृष्णा पाइप एंड एरोन स्टो कृष्ण मार्केट राजपुरा पंजाब इंडिया हें। मिस्टर विशाल पुरी जो के http://www.wartsila.com
की वेबसाइट पते में समुंदरी जहाजो के पुर्जे और इंजन बनाने वाली फैक्ट्री में एन्जीनिउर की पोस्ट में सर्विस कर रहे हें के दिल में समाज सेवा और हमदर्दी की भावना कूट कूट कर भरी हुई हेंजब वोह पेरिस के इंटरनेशनल एअरपोर्ट शार्देगुल में सुबहे पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए और मिलने के लिए बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा था और उनके बचपन की यादे ताजा हो रही थी जब वोह जून के महीने की सख्त गर्मी में सीएम मॉडल स्कूल राजपुरा से आकर अंकल जी नमस्ते कहे कर घर जाया करता था और अब पेरिस के air port पर नही पहिचना जा रहा था ।
यह ये बता देना चाहता हु के छे साल पाहिले pअन्जब इंडिया के पर्लिअमानी सेक्रेटरी मिस्टर राज कुमार खुराना जी जब पेरिस में सभी मिनिस्ट्रो के साथ आए थे तब भी उन्होंने मेरी सेहत और तंदुरस्ती के बारे में जानकारी ली थी और पंजाब government की तरफ़ से अपनी सुभकामनाये भी दी थी क्यो के नागपाल ने उनके पिता श्री पियारा लाल जी खुराना के साथ फ्री मडिकल और फ्री आँखों के कम्पो में braber सेवा करते रहे हें और मिस्टर विशाल पुरी जी भी बराबर साथ देते थे

Hello Sir,
Thanks for your warm welcome and nice support. I guess I didn’t disturbed you much, and sorry as it very much hectic for you. Hope your health is fine.
I liked the Paris quiet much.

Press Release Please be noted and I invoke that I am the President of Overseas Indian National Congress France. Find attached herew


Press Release
Please be noted and I invoke that I am the President of
Overseas Indian National Congress France.
Find attached herewith documents to support and enjoy my rights.
James DAVID, President.
Overseas Indian National Congress,
57150 Creutzwald France.

ਬਠਿੰਡਾ ਰਿਫਾਇਨਰੀ 'ਚ ਫੈਲਿਆ ਤਨਾਅ ਬਠਿੰਡਾ, ਸੋਮਵਾਰ, 29 ਜੂਨ 2009( 17:49 IST ) ਵੈਬ ਦੁਨੀਆ PR PR ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਫੁੱਲੋਖਾਰੀ ਸਥਿਤ ਲੱਗਣ ਜਾ ਰਹੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਤੇਲ ਸੋਧਕ ਕਾਰਖਾਨੇ ਵਿਖੇ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਵਿਚਾਲੇ ਹੋਈ ਝੜਪ ਵੀ ਕ

ਬਠਿੰਡਾ ਰਿਫਾਇਨਰੀ 'ਚ ਫੈਲਿਆ ਤਨਾਅ
ਵੈਬ ਦੁਨੀਆ
PRPR
ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਫੁੱਲੋਖਾਰੀ ਸਥਿਤ ਲੱਗਣ ਜਾ ਰਹੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਤੇਲ ਸੋਧਕ ਕਾਰਖਾਨੇ ਵਿਖੇ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਵਿਚਾਲੇ ਹੋਈ ਝੜਪ ਵੀ ਕਈ ਮਜਦੂਰਾਂ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਮੁਲਾਜਮਾਂ ਦੇ ਫੱਟੜ ਹੋਣ ਦੀ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਹ। ਇਸ ਤੇਲ ਸੋਧਕ ਕਾਰਖ਼ਾਨੇ ਵਿੱਚ ਉਸ ਵੇਲੇ ਤਨਾਅ ਫੈਲ ਗਿਆ, ਜਦੋਂ ਇੱਕ ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਮਜਦੂਰ ਦੀ ਮੌਤ ਦੇ ਬਾਅਦ ਉੱਥੇ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ ਮਜਦੂਰਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਗੁੱਸੇ ਨੂੰ ਪ੍ਰਗਟ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਾਰਖ਼ਾਨੇ ਵਿੱਚ ਖੜ੍ਹੇ ਵਾਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਾ ਦਿੱਤੀ।

ਮਜਦੂਰਾਂ ਦੁਆਰਾ ਭੰਨਤੋੜ ਅਤੇ ਸਾੜ ਫੂਕ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਪੁਲਿਸ ਨਾਲ ਹੋਈ ਹਿੰਸਕ ਝੜਪ ਵਿਚ ਪੁਲੀਸ ਵਲੋਂ ਆਪਣੇ ਅਤੇ ਕਾਰਖਾਨੇ ਦੇ ਬਚਾਓ ਵਿਚ ਅੰਨ੍ਹੇਵਾਹ ਹਵਾਈ ਫਾਇਰਿੰਗ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਸਖਤ ਲਾਠੀਚਾਰਜ ਅਤੇ ਭੀੜ ਨੂੰ ਭਜਾਉਣ ਅੱਥਰੂ ਗੈਸ ਦੇ ਗੋਲੇ ਛੱਡੇ ਗਏ।

ਇਸ ਹੋਈ ਘਟਨਾ ਵਿਚ ਅਨੇਕਾਂ ਮਜਦੂਰ ਅਤੇ ਪੁਲੀਸ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਜਖਮੀ ਹੋ ਗਏ। ਇੱਥੇ ਦੱਸਣਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਗਰਮੀ ਦੇ ਕਾਰਣ ਮਰੇ ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਮਜਦੂਰ ਦੁਬੇ ਦੀ ਲਾਸ਼ ਕੱਲ੍ਹ ਰਾਤ ਗੁੱਸੇ ਹੋਏ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਨੇ ਕਾਰਖਾਨੇ ਦੇ ਮੁੱਖ ਗੇਟ ਉੱਤੇ ਰੱਖ ਦਿੱਤ। ਦੁਬੇ ਦੀ ਲਾਸ਼ ਸਾਰੀ ਰਾਤ ਇਸ ਗੇਟ ਉੱਤੇ ਪਈ ਰਹੀ, ਜਦੋਂ ਸਵੇਰੇ ਕਾਰਖ਼ਾਨੇ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਕਾਂ ਨੇ ਵੇਖਿਆ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਇਤਲਾਹ ਦਿੱਤੀ।

raman-mandi
PRPR
ਪੁਲਿਸ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲਦਿਆਂ ਮੌਕੇ ਉੱਤੇ ਪੁੱਜੀ, ਜਿਸ ਵੇਲੇ ਪੁਲਿਸ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਪੁੱਜੀ, ਉਸ ਵੇਲੇ ਮਜਦੂਰ ਫੈਕਟਰੀ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰਨ ਜਾ ਰਹੇ ਸਨ, ਪਰੰਤੂ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅੰਦਰ ਆਉਣ ਤੋਂ ਮਨ੍ਹਾਂ ਕਰ ਦਿੱਤ। ਜਿਸਦੇ ਬਾਅਦ ਪੁਲਿਸ ਅਤੇ ਮਜਦੂਰਾਂ ਵਿੱਚ ਠਣ ਗਈ। ਹਜਾਰਾਂ ਦੀ ਸੰਖਿਆ ਵਿੱਚ ਮੌਜੂਦ ਮਜਦੂਰਾਂ ਨੇ ਕਾਰ ਖਾਨੇ ਦੇ ਬਾਹਰ ਖੜ੍ਹੇ ਵਾਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾ ਦਿੱਤੀ, ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਮਜਬੂਰਨ ਗੋਲੀਆਂ ਚਲਾਉਣੀਆਂ ਪਈਆ

Sunday, 28 June 2009

Hot Topics Michael Jackson Pakistan Motoring & Transport Iran Venezuela European Union Kosovo Human Rights Gaza Gordon Brown Budget & Econo

Honduran president arrested by troops in feared coup

Honduran troops arrested President Manuel Zelaya in an apparent military coup Sunday to stop him pressing ahead with a constitutional referendum, in a move triggering global concern. Skip related content

"Troops have taken the president from his home to the air force (base)," the president's personal secretary, Enrique Reina, told reporters.

"We're in the process of filing an international complaint," he said, as Zelaya was flown out of the Central American nation to regional neighbor Costa Rica.

Arriving just hours later, Zelaya said on Costa Rican television that he was a "victim of kidnapping" and a "coup d'etat," part of a plot by members of the military to remove him from power.

A neighbor told Radiocadena Voces television about 200 troops swooped on Zelaya's home just as dawn was breaking around 6:00 am and his house remained surrounded by heavily armed troops, an AFP photographer saw.

Meanwhile, Honduran Minister of Foreign Relations Patricia Rodas urged Zelaya's supporters to protest his ouster.

"Our president has been kidnapped," she said. "It is by taking to the streets that we can succeed in obtaining his release," she said to the Caracas-based broadcaster Telesur.

She said electricity and phone service was beginning to fail across the country.

Scores of Zelaya supporters in Tegucigalpa quickly massed outside the presidential palace, where young men waving sticks and metal bars were seen riding around in the back of pick-up trucks or setting tires ablaze in the streets, sending thick black smoke into the air.

Other protesters, some with their faces covered, lay down in the streets to prevent the passage of military vehicles, while one man near the palace angrily waved a baseball bat at heavily armed soldiers atop an armored car.

Elected in 2006 for a non-renewable four-year term, Zelaya had planned a vote Sunday asking Hondurans to sanction a future referendum to allow him to run for reelection after his term ends in January.

Zelaya's planned referendum had been ruled illegal by the country's top court and had been opposed by the military, but the president said he planned to press ahead with it anyway and ballot boxes had already been distributed.

US President Barack Obama said he was deeply concerned about the unfolding events in Honduras, as the European Union also called for Zelaya's release.

"I call on all political and social actors in Honduras to respect democratic norms, the rule of law and the tenets of the Inter-American Democratic Charter," Obama said in a statement.

"Any existing tensions and disputes must be resolved peacefully through dialogue free from any outside interference."

And Czech Foreign Minister Jan Kohout, whose country holds the rotating EU presidency, said: "The EU calls for the urgent release of the president and a swift return to constitutional normality."

The apparent coup is the latest dramatic event in a tense political standoff over the past several days.

Last week Zelaya sacked the country's top military chief, General Romeo Vasquez and also accepted the resignation of Defense Minister Edmundo Orellana, after military commanders refused to distribute ballot boxes for Sunday's vote.

The heads of the army, marines and air force also resigned.

In a tense rebuttal of the president's moves, the Honduran Supreme Court then unanimously voted Thursday to reinstate Vasquez and hundreds of troops massed late last week in the capital Tegucigalpa.

Zelaya, who was elected as a conservative, shifted dramatically to the left during his presidency.

He is the latest in a long list of Latin American leaders, including Venezuelan President Hugo Chavez, to seek constitutional changes to expand presidential powers and also ease term limits.

Chavez also denounced Sunday's arrest as a "coup d'etat" and alleged that the United States had a hand in Zelaya's overthrow.

Representatives of American nations held emergency talks Sunday about the situation and condemned the president's ouster.

Last week, the US State Department said it was concerned by the breakdown in political dialogue and UN chief Ban Ki-moon urged "restraint by all concerned."

The Honduran Congress approved late Thursday plans to investigate Zelaya and possibly declare him unfit to govern.